राखी का त्योहार न सिर्फ भाई-बहन बल्कि पुरे परिवार के लिए बहुत खास होता है। भारत में इस पर्व को बहुत हर्ष-उल्लास से मनाया जाता है। भाई-बहन के इस पवित्र रिश्ते के लिए राखी का रेशम धागा बहुत महत्व रखता है। इस दिन बहन अपने भाई को राखी बांधने के लिए उत्सुक रहती है। लेकिन कुछ लोग अपने भाई-बहन से दूर रहते हैं। बिना भाई या बहन के रक्षाबंधन का त्योहार बहुत अधुरा लगता है। अगर आपका भाई भी आपसे इस राखी 2023 पर नहीं मिल पाएगा तो आपको उदास होने की जरूरत नहीं क्योंकि हम आपको कुछ खास तरीके बताएंगे जिससे आप उनके साथ रक्षा बंधन सेलिब्रेट कर पाएंगे। चलिए जानते हैं इन आईडिया के बारे में....
1. ऑनलाइन राखी भेजें: अगर आपका भाई शहर से दूर हैं तो आप उन्हें ऑनलाइन राखी भी भेज सकती हैं। राखी के साथ आप उन्हें कोई अच्छा गिफ्ट या मिठाई भी भेज सकती हैं। आज के समय में राखी भेजने के लिए कई सारी वेबसाइट्स भी हैं जो भारत और विदेश में राखी डिलीवर करती हैं।
आपको गूगल पर 'online rakhi delivery' सर्च करना है और आपके सामने का सारी वेबसाइट होंगी। आप अपनी पसंद का कोई भी कॉम्बो बना कर उस कॉम्बो सेट को खरीद सकती हैं और अपने भाई को भेज सकती हैं।
2. ऑनलाइन फूड करें ऑर्डर: अगर आप अपने भाई को ऑनलाइन राखी नहीं भेज सकती हैं तो उसके लिए आप उसकी पसंद का कोई भी फूड आर्डर कर सकती हैं। आप कई सारी ऑनलाइन फूड एप का इस्तेमाल कर सकते हैं और राखी पर इन एप पर स्पेशल ऑफर भी होते हैं। इसके साथ ही आप अपने भाई के लिए एक स्पेशल नोट भी भिजवा सकती हैं।
3. भाई को वीडियो कॉल करें: भाई-बहन भले ही एक दुसरे से कितना भी लड़ें लेकिन जब रक्षाबंधन पर भाई की कलाई पर बहन की राखी सजती है तो त्योहार अपने आप ही पूरा हो जाता है। अगर भाई दूर है तो वह बहन की भेजी राखी को वीडियो कॉल के जरिए उनके सामने अपने हाथ में बांध सकते हैं। साथ ही विडियो कॉल के ज़रिए आप अपने भाई को राखी के शुबकामनाएं दे सकते हैं और उसे मिठाई दिखाकर चिड़ा भी सकते हैं।
4. फेवरेट गिफ्ट भेजें: हालांकि राखी पर भाई, बहन को गिफ्ट देता है लेकिन आप भी अपने भाई को किसी प्रकार की गिफ्ट देकर उसे सरप्राइज कर सकते हैं। आप अपने भाई को सरप्राइज गिफ्ट हैंपर भी भेज सकती हैं। आप ऑनलाइन शौपिंग प्लेटफार्म की मदद से अपने भाई के लिए गिफ्ट हैंपर खरीद सकते हैं।
5. सोशल मीडिया पर डालें रील: आज के समय में सोशल मीडिया के ज़रिए भी दुनिया के हर कोने पर लोगों से कनेक्ट किया जा सकता है। आप अपने भाई के लिए सोशल मीडिया पर स्पेशल रील या पोस्ट डाल सकते हैं। इससे आपके भाई को अच्छा लगेगा।