Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

रामनवमी पर पढ़ें भगवान श्रीराम को समर्पित ये स्वरचित कविता: मेरे अपने सबके केवल एक ही राम, एक ही राम

Advertiesment
हमें फॉलो करें Hindi Poem on RamNavami

WD Feature Desk

, गुरुवार, 3 अप्रैल 2025 (15:20 IST)
- अनुभूति निगम 
 
मेरे अपने सबके केवल एक ही राम, एक ही राम। 
तुलसी हो या वाल्मीकि हो, या फिर कंबन महिर्षि हो, 
रामायण तो बहुत सी है, पर सभी जो पढ़ते केवल 
एक ही नाम, एक ही राम।
मेरे अपने सबके केवल एक ही राम, एक ही राम। 
 
राम जो घर के सबसे बड़े थे, 
प्रेम और करुणा से भरे थे, 
पहुँच गए जो पुण्य धाम 
मेरे अपने सबके केवल एक ही राम, एक ही राम। 
 
मेरे जीवन की थे वो 
सारी सारी की सारी अनुभूति तमाम 
आगे बढ़ना, चलते रहना मंज़िल को पाना, 
कहते थे वो, यही है काम 
मेरे अपने सबके केवल एक ही राम, एक ही राम। 
 
सुनने वाले हम सबकी अरदास 
जब टूटती है जीवन की सांस 
भजना है हम सबको, बस एक ही नाम 
मेरे अपने सबके केवल एक ही राम, एक ही राम। 
 
खुश रहना, जीवन जीना 
बस अनुशासन की रखो लगाम 
बाकी सब छोड़ दो उस पर, जिनका है बस एक ही नाम, 
मेरे अपने सबके केवल एक ही राम, एक ही राम।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

हनुमानजी त्रेता में हुए फिर क्यों कहा जाता है- चारों जुग परताप तुम्हारा