बॉलीवुड के किंग खान ने अपने सिक्स पैक एब के साथ ‘दर्द ए डिस्को’ पर डांस कर सबको चौंका दिया था और एक बार फिर चर्चा है कि उन्होंने अपनी होम प्रोडक्शन फिल्म ‘आल्वेज कभी कभी’ में आइटम नंबर किए हैं।
इस फिल्म को रोशन अब्बास ने निर्देशित किया है। अब्बास पहली बार निर्देशन में हाथ आजमा रहे हैं। शाहरुख खान की रेड चिलीज इंटरटेंमेंट इस फिल्म का निर्माण कर रही है जिसकी कहानी हाई स्कूल के लाइफ पर आधारित है।
अब्बास ने कहा कि फिल्म में एक आइटम सांग है जिसमें चारों अदाकारों और एक बहुत ही लोकप्रिय स्टार ने किया है। आप केवल इंजतार कीजिए और देखते रहिए। शाहरुख इससे पहले भी रितिक की होम प्रोडक्शन फिल्म ‘क्रेजी 4’ और करण जौहर की ‘काल’ में आइटम नंबर कर चुके हैं। (भाषा)