Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

आसाराम ने बलात्कार के आरोपों को नकारा

Advertiesment
हमें फॉलो करें आसाराम
जोधपुर , गुरुवार, 13 फ़रवरी 2014 (21:24 IST)
FILE
जोधपुर। प्रवचनकार आसाराम और 4 अन्य ने एक नाबालिग के साथ किए यौन उत्पीड़न के मामले में गुरुवार को जोधपुर जिला और सत्र न्यायालय द्वारा पढ़े गए आरोपों पर खुद को बेगुनाह कहा

आसाराम और चार सह-आरोपियों ने अपने खिलाफ लगाए, आरोपों को खारिज करते हुए मुकदमे का रास्ता चुना। इसके बाद न्यायाधीश मनोज कुमार व्यास ने 17 फरवरी तक के लिए सुनवाई स्थगित कर दी।

आरोपों को सुनने के बाद आसाराम अदालत में उदास हो गए, लेकिन जेल लौटते समय बस में सवार होने के दौरान उन्होंने कहा कि सबकुछ ठीक हो जाएगा।

शिवा और शिल्पी समेत चार अन्य आरोपी भी गुरुवार को अदालत में पेश हुए, जिन्हें बाद में जमानत दे दी गई। अदालत ने आसाराम के खिलाफ बलात्कार, आपराधिक षड्यंत्र और अन्य अपराधों के मामले में शुक्रवार को आरोप तय किए थे।

इस बीच आसाराम के वकील ने अदालत में आवेदन करके दिल्ली पुलिस द्वारा दर्ज पीड़िता के बयानों को उपलब्ध कराने के लिए कहा है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi