Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

इस्तीफा नहीं दे रहे हैं सिब्ते रजी

हमें फॉलो करें इस्तीफा नहीं दे रहे हैं सिब्ते रजी
नई दिल्ली (भाषा) , मंगलवार, 18 अगस्त 2009 (19:52 IST)
असम के राज्यपाल सैयद सिब्ते रजी ने अपने इस्तीफे की बात से इनकार करते हुए उन खबरों को पूरी तरह खारिज कर दिया कि झारखंड के राज्यपाल रहने के दौरान उनके सहयोगी रहे दो लोगों के यहाँ छापे के बाद प्रधानमंत्री मनमोहनसिंह ने उनसे पद छोड़ने के लिए कहा है।

रजी ने कहा कि मैं इस्तीफा नहीं दे रहा हूँ। मैं राज्यपाल था, राज्यपाल हूँ और अक्टूबर में कार्यकाल पूरा होने तक राज्यपाल रहूँगा।

प्रधानमंत्री द्वारा पद छोड़ने संबंधी निर्देश के बारे में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की ओर से कोई संकेत नहीं है। मुझे नहीं मालूम कि इस खबर का आधार क्या है। यह बिल्कुल गलत है। प्रधानमंत्री कार्यालय सूत्रों ने भी मीडिया खबरों को पूर्णतया असत्य बताया कि उन्हें पद छोड़ने को कहा गया है।

इसके पहले झारखंड के राज्यपाल रहने के दौरान राजभवन में भ्रष्टाचार की खबरों के बारे में पूछे जाने पर रजी ने कहा कि यह सब गलत है। कोई आरोप नहीं है। अखबारों में जो कुछ प्रकाशित हुआ है, सब गलत है।

कार्यकाल पूरा करने के बारे में पूछे जाने पर असम के राज्यपाल रजी ने कहा कि वह असम के राज्यपाल के रूप में अपना कार्यकाल पूरा करेंगे।

उल्लेखनीय है कि उनका कार्यकाल अक्तूबर में समाप्त हो रहा है। कांग्रेस महासचिव जनार्दन द्विवेदी ने भी राज्यपाल को लेकर किसी विवाद के बारे में अनभिज्ञता जाहिर की। उन्होंने कहा कि हमें ऐसी कोई जानकारी नहीं है।

असम, राज्यपाल, सिब्ते रजी, इस्तीफा, इनकार, Assam, the Governor, Sibte Rji, resignation, refusal

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi