Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

इस उम्र में काम मिलना चमत्कार ही है-अमिताभ

Advertiesment
हमें फॉलो करें अमिताभ बच्चन
नई दिल्ली (भाषा) , शुक्रवार, 23 अक्टूबर 2009 (20:04 IST)
WD
मीडिया में आई ‘ब्रांड अमिताभ’ के ढलने संबंधी रिपोर्ट पर बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ककहना है कि अड़सठ साल की उम्र में अगर काम मिल रहा है तो यह किसी चमत्कार से कम नहीं है।

मीडिया में गुरुवार को आई रिपोर्ट में अमिताभ के एक ब्रांड के तौर पर कमजोर होने और उनके दिन ढलने की बात कही गई थी। अमिताभ ने इस बारे में अपने ब्लॉग में लिखा है कि मैंने कभी नहीं कहा कि मैं कभी नंबर एक पर था। मैंने आज तक नहीं कहा कि मैं छा रहा हूँ या मेरे दिन ढल रहे हैं। इसके बावजूद मेरे खत्म होने के कयास क्यों?

अपने ब्लॉग में उन्होंने लिखा है कि मैं रेटिंग के चक्कर में कभी नही पड़ा। मेरी इसमें कोई रुचि नहीं रही। 68 की उम्र में काम मिल रहा है, यह अपने आप में चमत्कार है। उन्होंने ‘ब्रांड अमिताभ’ के खत्म होने के उलट दो ऐसी ताजा मीडिया रिपोर्ट पेश की हैं, जिनमें उन्हें अब भी सबसे प्रभावशाली हस्तियों की सूची में शीर्ष तीन में शुमार किया गया है।

उन्होंने सवाल किया है कि कितने लोग आज ऐसे हैं जिन्हें 68 साल की उम्र में इतना काम मिलता है?

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi