Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

एक करोड़ कावड़िए पहुंचे हरिद्वार... (देखें फोटो)

हमें फॉलो करें एक करोड़ कावड़िए पहुंचे हरिद्वार... (देखें फोटो)
, सोमवार, 5 अगस्त 2013 (19:27 IST)
- महेश पांडे, हरिद्वार स

हरिद्वार में कावड़ियों की संख्या इस बार भी आखिरकार करोड़ को पार कर ही गई। हालांकि पहले पहल कावड़ियों का उत्साह आपदा की मार झेल रहे उत्तराखंड में ठंडा दिख रहा था, लेकिन कावड़ की महाशिवरात्रि आते-आते कावड़ियों से धर्मनगरी पट गई

WD

इस अचानक बढ़ी भीड़ ने प्रशासन द्वारा कावड़ यात्रा के लिए किए इंतजामों को भी अपर्याप्त करार दे दिया। चारों तरफ पैदल कावड़ियों की भीड़ से शहर की व्यवस्थाएं चरमरा गई हैं।


आज सोमवार और महाशिवरात्रि के मौके पर कावड़िए जहां गंगा दिखी वहीं से पानी भरकर ले जाते देखे गए। इस मौके पर हरिद्वार के आसपास के सभी शिव मंदिरों में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। वैसे तो शनिवार से ही हरिद्वार पैक चलने लगा था लेकिन सोमवार को कावड़ मेले का अंतिम दिवस होने से सर्वाधिक भीड़ गंगा जल ले जाने को उतावले दिखे

webdunia
WD

अचानक बढ़ी भीड़ से हरिद्वार शहर पूरी तरह थम-सा गया। वाहनों का तो 3 दिनों से रेंगना ही शुरू है। भीमगौड़ा, अपर रोड, हर की पौड़ी, मालवीय द्वीप, सुभाष घाट और कोतवाली रोड में कावड़ियों के सिर-सिर टकराने की नौबत थी।


webdunia
WD

शिवरात्रि के मौके पर धर्मनगरी के मंदिरों की साज- सज्जा आकर्षक ढंग से की गई है। इस भीड़ ने एक बार फिर तीर्थवासियों को यह आस बंधा दी है कि पिछली 2 माह से सूनी पड़ी धर्मनगरी में श्रद्धालुओं का सन्नाटा कुछ ही पल के लिए था तथा आगे यह धर्मनगरी पुनः तीर्थयात्रियों के आकर्षण का कारण बनी रहेगी।


कावड़ वाहनों से पूरे हरिद्वार के पैक होने से हरिद्वार के रास्ते आने वाले तमाम वाहन भी जाम में फंसे रहे।

webdunia
WD

जहां-तहां कावड़ एवं दोपहिया वाहनों का जाम इतना भयानक था कि पूरे रविवार को घंटेभर में वाहन 1 इंच भी नहीं सरक पा रहे थे। इस कारण भूखे-प्यासे कई लोग पूरे दिन जाम में फंसे रहे। यात्री गाड़ियों को तो इससे फंसना ही पड़ा।


प्रशासनिक अधिकारी एम्बुलेंस एवं अन्य अत्यावश्यक सेवा के वाहनों का भी पहिया जाम रहा।

webdunia
WD

जाम की इस उलझन में वाहन चालक आपस में उलझते दिखे तो पुलिस ने भी जाम खुलवाने में असमर्थता व्यक्त कर हाथ खड़े कर दिए।


तमाम लोगों के जाम में फंस जाने के बावजूद भीड़ इतनी अधिक थी कि हरिद्वार व आसपास के होटलों, ढाबों एवं अन्य छुटपुट खोखों में खाना ही नहीं बचा। भीड़ में हुई अचानक बढ़ोतरी की कल्पना प्रशासन को भी नहीं थी।

webdunia
WD

यही कारण था कि पुलिस द्वारा प्लान किया गया ट्रैफिक प्लान पूरी तरह चौपट दिखा।


webdunia
WD

हालात ये थे कि नगर निगम द्वारा बनाया गया कावड़ बाजार, जो कि पूरे कावड़ मेले के दौरान गुलजार था, तरह-तरह की कावड़े यहां भारी मात्रा में बनी थीं व भीड़ के कारण कावड़ियों ने सारी कावड़ें खरीद लीं तो यह बाजार भी कावड़ मेले से 3 दिन पहले ही उजाड़ लगने लगा।


इस तीर्थनगरी के अलावा ऋषिकेश से 35 किमी दूर पौड़ी जिले के यमकेश्वर प्रखंड में नीलकंठ महादेव मंदिर भी कावड़ियों के लिए आकर्षण का केंद्र रहता है।

webdunia
WD

मणिकूट पर्वत की तलहटी में स्थित इस मंदिर के बाबत मान्यता है कि समुद्र मंथन से निकले हलाहल को पीने से बाद भगवान शिव के शरीर में उत्पन्न ताप की शांति के लिए शंकर ने मणिकूट पर्वत तलहटी पर ही तप किया था।


यह तप 60 हजार वर्षों तक किया गया। समाधि से उठने के बाद शंकर भगवान नीलकंठ पिंडी के रूप में यहां विराजित हुए। इसी कारण इसका नाम नीलकंठ पड़ गया।

webdunia
WD

यहां जलाभिषेक से मनुष्य की सर्व मनोकामना पूरी होती है इसी कारण यह मंदिर भी कावड़ियों का विशेष आकर्षण रहता है। इस कावड़ यात्रा में भी यहां भारी भीड़ दिखी।


हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi