इनसानों की दौड़ तो सभी को पता है, पर क्या कभी आपने कुत्तों की दौड़ के विषय में कुछ सुना है? नहीं, तो एक बार लुधियाना में लोकप्रिय कुत्तों की दौड़ का नजारा देख लीजिए।
सामान्यतः यहाँ पर अक्टूबर से लेकर मार्च तक ऐसी दौड़ का मौसम रहता है। ऐसे में यह स्थान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लोगों के आकर्षण का केंद्र रहता है, जिसमें केनेडा, अमेरिका और आयरलैंड से भी लोग सम्मिलित होते हैं।
हाल ही में हुए दो दिनों के इस समारोह पर 220 से भी अधिक कुत्तों ने भाग लिया, जिसमें विदेशों से भी कई कुत्तों को सम्मिलित किया गया।
इस साल हुई इस प्रतियोगिता में दौड़ को जीतने वाले कुत्ते को 51,000 रुपए का पुरस्कार मिलेगा, जबकि दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले कुत्तों को 31,000 व 21,000 रुपए की धनराशि दी जाएगी।