Sawan posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कोलकाता की 'टॉर्चर टीचर' गिरफ्तार

Advertiesment
हमें फॉलो करें कोलकाता पुलिस
कोलकाता , शुक्रवार, 25 जुलाई 2014 (23:07 IST)
FILE
कोलकाता। शहर के उत्तरी छोड़ पर स्थित लेक टाउन इलाके के एक घर में तीन साल की एक बच्ची को बुरी तरह पीटते कैमरे पर दिखी ट्यूशन देने वाली शिक्षिका पूजा सिंह को शुक्रवार को शाम दक्षिण कोलकाता के रासबिहारी इलाके से विधाननगर पुलिस आयुक्तालय के अधिकारियों ने गिरफ्तार कर लिया।

लेक टाउन पुलिस थाने के प्रभारी अशोक सेन ने कहा, हमने दक्षिण कोलकाता के रासबिहारी इलाके से पूजा सिंह को आज शाम गिरफ्तार कर लिया। वे तब अकेली थीं। हम उसे लेक टाउन पुलिस थाना लेकर आ गए। घटना का पता बुधवार को चला जब एक सीसीटीवी फुटेज में शिक्षिका को बच्ची को बेरहमी से पीटते और प्रताड़ित करते देखा गया।

बच्ची के परिवार वालों ने पुलिस के समक्ष दर्ज कराई गई अपनी शिकायत में कहा कि शिक्षिका को कुछ दिन पहले ही नियुक्त किया गया था। उसने उनसे माफी मांगी और पुलिस को मामले के बारे में न बताने की विनती की।

लेकिन जब शिक्षिका के पति ने उन्हें शिकायत दर्ज न करने की धमकी दी तब लड़की के परिवार वालों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। घटना की चौरतफा निंदा हुई। मामले के तूल पकड़ने के बाद शिक्षिका भूमिगत हो गई थी। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi