Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

गुजरात विधानसभा में कांग्रेस विधायक निलंबित

Advertiesment
हमें फॉलो करें गुजरात विधानसभा
गांधीनगर , शुक्रवार, 4 जुलाई 2014 (19:05 IST)
गांधीनगर। गुजरात विधानसभा के अंदर मौजूद दो कांग्रेस विधायकों को छोड़कर बाकी सभी कांग्रेसी विधायकों को शुक्रवार को दिनभर के लिए निलंबित कर दिया गया।

सूची से अपने सवाल हटा दिए जाने का सदन के अंदर विरोध करते हुए कार्यवाही में बाधा डालने के लिए उन्हें सदन से निलंबित किया गया। बजट सत्र के दौरान शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन कांग्रेस सदस्यों ने विभिन्न मुद्दों पर प्रदर्शन किया।

बारिश में देरी होने से उत्पन्न स्थिति पर विशेष चर्चा कराने की मांग करते हुए कार्यवाही बाधित करने के लिए 2 जुलाई को 2 विधायकों को छोड़कर पार्टी के सभी विधायकों को एक दिन के लिए निलंबित कर दिया गया था।

कानून-व्यवस्था की स्थिति पर चर्चा की मांग के बाद गुरुवार को 4 विधायकों को निलंबित कर दिया गया था। प्रश्नकाल के दौरान शुक्रवार को विपक्ष के नेता शंकरसिंह वाघेला ने सदन में चर्चा होने वाले मुद्दों की अंतिम सूची से कांग्रेस विधायकों के कुछ प्रश्न हटाने के मुद्दे को उठाया।

विधानसभा अध्यक्ष वाजू वाला को संबोधित करते हुए वाघेला ने आरोप लगाए कि भाजपा नीत राज्य सरकार ने नई परंपरा शुरू की है। वाघेला ने पूछा कि आपने हमारे सवाल हटाने की नई परंपरा शुरू की है। हमारे विधायकों द्वारा पूछे जाने वाले कम से कम 4 सवाल सूची से हटा दिए गए। उन्हें क्यों हटाया गया?

अचानक दाहोद की विधायक चंद्रिका बारिया और वीरामगाम की विधायक तेजश्री पटेल अध्यक्ष के आसन के समीप पहुंचीं और वहां विरोध करना शुरू कर दिया। इसके बाद वाघेला और अबदासा से विधायक शक्तिसिंह गोहिल को छोड़कर सभी 40 कांग्रेस विधायक उनके साथ आ गए और विरोध करने लगे।

कुछ चेतावनी के बाद वाला ने आसन्न के समीप मौजूद सभी विधायकों को 1 दिन के लिए निलंबित कर दिया। विधानसभा अध्यक्ष ने उन्हें सदन से निकालने के लिए मार्शल बुला लिए। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi