Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

चोर उठा ले गए भारतीय स्टेट बैंक का एटीएम

Advertiesment
हमें फॉलो करें भारतीय स्टेट बैंक
रंगिया , मंगलवार, 8 जुलाई 2014 (20:49 IST)
FILE
रंगिया। असम के कामरूप जिले में चोर भारतीय स्टेट बैंक का एटीएम ही उखाड़कर ले गए और उसमें रखे पांच लाख 38 हजार रुपए लूट लिए।

रंगिया रेलवे स्टेशन के नजदीक स्थित एटीएम में सोमवार देर शाम बैंक एजेंट ने 45 लाख रुपए डाले थे जिसे कि कल देर रात लगभग 12 लूटेरों ने मिलकर पूरी मशीन ही उखाड़कर ले गए और उसमें मौजूद पांच लाख 38 हजार रुपए लूट लिए। शेष राशि पहले ही एटीएम से निकाली जा चुकी थी। एटीएम की खोजबीन की जा रही है।

रंगिया के उप-मंडलीय पुलिस अधिकारी कंतेश्वर गोगोई ने आज सुबह घटनास्थल का दौरा किया और शंका जाहिर की कि एजेंट ने सही तरीके से मशीन को नहीं लगाया था।

गोगोई ने कहा कि उन्हें शक है कि रुपए पहुंचाने में शामिल बैंक के कुछ कर्मचारी लूटेरों से मिले हुए थे, जिसने सही तरीके से मशीन को नहीं लगाया था। गोगोई ने कहा कि एटीएम में एक भी सुरक्षा गार्ड नहीं था।

रंगिया में इसी प्रकार की एक एटीएम लूट की घटना लगभग एक महीने पहले भी हुई थी जिसकी मशीन तो मिल गई लेकिन इससे लूटे गए 25 लाख रुपए का अभी तक पता नहीं चल पाया है।

गोगोई ने कहा कि छानबीन शुरू कर दी गई है और जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi