Ramcharitmanas

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

जद (यू) उम्मीदवार उपचुनाव में विजयी

Advertiesment
हमें फॉलो करें जनता दल यूनाइटेड उम्मीदवार मीना सिंह
सासाराम (भाषा) , बुधवार, 2 जनवरी 2008 (22:00 IST)
जनता दल यूनाइटेड की उम्मीदवार मीनासिंह ने विक्रमगंज लोकसभा उपचुनाव में अपने निकटतम प्रतिद्वन्द्वी राष्ट्रीय जनता दल के अशोक कुमार कुशवाहा को 31258 मतों से पराजित कर इस सीट पर पार्टी का कब्जा बरकरार रखा।

रोहतास के जिलाधिकारी और इस उपचुनाव के निर्वाचन अधिकारी विश्वनाथसिंह ने बुधवार को मतगणना के बाद परिणाम की घोषणा करते हुए बताया कि इस उपचुनाव में जनता दल (यू) उम्मीदवार को एक लाख 65 हजार 664 मत मिले, जबकि राजद उम्मीदवार को एक लाख 34 हजार 406 मत हासिल हुए।

वहीं इस उपचुनाव में बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार बलराम मिश्र 39647 मत प्राप्त कर तीसरे स्थान और भाकपा (माले) के उम्मीदवार अरूण कुमार सिंह 37 हजार 607 मत प्राप्त कर चौथे स्थान पर रहे।

इस उपचुनाव में विजयी जद (यू) उम्मीदवार और पराजित राजद उम्मीदवार को छोड़कर बसपा और भाकपा (माले) सहित शेष सभी दस उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई।

इस संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे जद यू सांसद और नेफेड के अध्यक्ष अजीत कुमारसिंह की इसी वर्ष अगस्त में सड़क दुर्घटना में मौत हो जाने के कारण यह उपचुनाव कराया गया। जद (यू) ने उनकी पत्नी मीनासिंह को टिकट दिया था।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi