प्रतिबंधित पीपुल्स वार ग्रुप के तीन कट्टर सदस्यों को एक नरसंहार के आरोप में स्थानीय अदालत ने शुक्रवार को फाँसी की सजा सुनाई।
त्वरित निष्पादन न्यायालय के न्यायाधीश ओमप्रकाश ने सुजीतसिंह अरविंदसिंह और मनोजसिंह नामक तीन नक्सलियों को यह सजा सुनाई।
उल्लेखनीय है कि 18 मई वर्ष 2005 को मसौढ़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत राहसूना गाँव में इन अभियुक्तों ने चार लोगों की हत्या कर दी थी।