दलाई लामा को भारत रत्न दिए जाने की मांग
धर्मशाला , मंगलवार, 12 जून 2012 (10:35 IST)
तिब्बत का समर्थन करने वाले संगठनों ने भारत सरकार से तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा को भारत रत्न दिए जाने के लिए अनुरोध किया है।यहां आयोजित हुए चौथे तिब्बती समर्थन समूहों के सम्मेलन में यह अपील की गई। तीन दिनों तक चलने वाले इस सम्मेलन में 100 भारतीय समर्थकों ने भी शिरकत की।सम्मेलन में आए प्रतिनिधियों ने घोषणा की कि सितम्बर-अक्टूबर में भारत पर चीनी आक्रमण के पचास साल पूरे होने पर वे प्रदर्शन आयोजित करेंगे। (भाषा)