Sawan posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

नशे में था, पुजारी ने रोका तो...

Advertiesment
हमें फॉलो करें जैन मंदिर
इरोड , बुधवार, 30 जुलाई 2014 (11:40 IST)
FILE
इरोड। स्थानीय जैन मंदिर के एक पुजारी को नशे में मंदिर में घुस रहे एक युवक को रोकना खासा महंगा पड़ गया। नाराज युवक ने पुजारी पर हमला कर मंदिर में रखी गई कुछ सामग्री को क्षति पहुंचाई।

पुलिस ने बताया कि कल रात गिरोह का एक सदस्य कार में आया जबकि दो अन्य एक मोटरसाइकिल पर आए थे। उसमें एक कथित तौर पर नशे की हालत में था और उसने मंदिर के अंदर प्रवेश करने का प्रयास किया और जब पुजारी ने उससे पूछताछ की तो उसने एक बोतल से उस पर हमला कर दिया।

हमले में पुजारी के बाएं कान में चोट पहुंची है। इसके बाद गिरोह ने मंदिर के भीतर रखे कुछ सामानों को भी क्षति पहुंचाई। हालांकि गिरोह के सदस्य मंदिर बंद होने के कारण मंदिर के गर्भगृह में नहीं पहुंच सके।

पुलिस ने बताया कि शोर-शराबा सुनकर स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे लेकिन तीनों फरार हो गए। इस संबंध में एक मामला दर्ज कर लिया गया है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi