Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

नाबालिगों ने किया नाबालिग का गैंगरेप

Advertiesment
हमें फॉलो करें बलात्कार
FILE
नई दिल्ली। पश्चिम दिल्ली के पश्चिम विहार इलाके में 7 साल की नाबालिग से गैंगरेप हुआ है। गैंगरेप को अंजाम देने वाले तीनों आरोपी भी नाबालिग हैं। इनकी उम्र 9, 12 और 14 साल है। पुलिस ने इन तीनों लड़कों को जेजे बोर्ड में पेश करने के बाद जुवेनाइल होम भेज दिया है।

पुलिस के अनुसार नाबालिग पश्चिम विहार के मीरा बाग इलाके में रहती है। तीनों आरोपी नाबालिग इस बच्ची के पड़ोसी हैं। इन्होंने पहले पास की रेहड़ी से आम खरीदा और बच्ची को आम खिलाने के बहाने मीरा बाग के पार्क में ले गए। पार्क में ऊंची-ऊंची झाड़ियां बेतरतीब तरीके से फैली हुई हैं और लोगों का आना-जाना भी कम होता है।

तीनों नाबालिग बच्ची को बहलाकर इन्हीं झाड़ियों में ले गए जहां उसके साथ गैंग रेप किया। जब बच्ची अपना होश खोने लगी तो तीनों नाबालिग उसे वहीं छोड़कर फरार हो गए। किसी तरह रोती हुई बच्ची जब झाड़ियों से बाहर निकली तो वहां टहल रहे लोगों की नजर उस पर पड़ी। लोगों ने पहले बच्ची की परिवार को खबर की, फिर पुलिस को बुलाया।

तीनों नाबालिगों ने जिस तरह इस गैंगरेप को अंजाम दिया है, वह अमूमन पॉर्न विडियो में दिखता है। इस तरह के विडियो स्मार्टफोन पर अनगिनत तादाद में मौजूद हैं। वॉट्सएप जैसी एप्लीकेशन के जरिए ऐसी पॉर्न विडियो की क्लिप आसानी से दूसरे दोस्तों के साथ शेयर की जा सकती है।

वारदात की जगह से सबूत इकट्ठा करने के बाद पुलिस ने लड़की को फौरन मेडिकल के लिए भेजा। रेप की पुष्टि होने पर पुलिस ने आरोपी नाबालिगों के खिलाफ धारा 376 और पॉक्सो ऐक्ट के तहत मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी। पीड़ित नाबालिग ने बयान में बताया है कि किस तरह तीनों नाबालिगों ने उसके साथ गैंग रेप किया। तीनों नाबालिग आरोपियों को पुलिस तीनों को अलग-अलग जगहों से पकड़ा। (एजेंसियां)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi