प्रीति जिंटा और नेस वाडिया में समझौता!
नई दिल्ली , मंगलवार, 17 जून 2014 (09:26 IST)
नई दिल्ली। फिल्म अभिनेत्री प्रीति जिंटा और उनके पूर्व प्रेमी नेस वाडिया में समझौता हो सकता है। दोनों में सुलह की कोशिशे चल रही है।
डेली टेलिग्राफ की एक खबर के अनुसार प्रीति जिंटा और नेस वाडिया में जल्द ही समझौता हो सकता है। समझौते के तहत प्रीति किंग्स इलेवन पंजाब में अपनी हिस्सेदारी बेचकर अमेरिका जा सकती है। हालांकि टीवी चैनल स्टार न्यूज ने नेस वाडिया से सुत्रों के हवाले से प्रीति और नेस के बीच किसी भी समझौते की खबरों को गलत बताया है। उल्लेखनीय है कि प्रीति ने आईपीएल फाइनल के दौरान वानखेड़े स्टेडियम में नेस वाडिया से झगड़ा होने के बाद उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया। मरीन ड्राइव पुलिस ने नेस के खिलाफ इस मामले में आईपीसी की धारा 354, 504, 506 और 509 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने सोमवार को अभिनेत्री प्रीति जिंटा से अपने पूर्व मित्र तथा उद्योगपति नेस वाडिया के खिलाफ दायर छेड़छाड़ के मामले में विस्तृत बयान दर्ज कराने के लिए इस सप्ताह के अंत तक अपने समक्ष पेश होने को कहा है।