फिरौती के लिए अपह्त बालक की हत्या
रंगिया (असम) , सोमवार, 4 अगस्त 2014 (19:06 IST)
रंगिया (असम)। असम में कामरूप (ग्रामीण) जिले के चांगसारी में एक युवक ने फिरौती के लिए एक 12 साल के बालक का अपहरण करने के बाद उसकी हत्या कर दी।पुलिस ने बताया कि चांगसारी हाईस्कूल में कक्षा छह के छात्र निपेन नाथ कल अपराह्न से लापता था और रात दस बजे उसके अपहरणकर्ता दीपज्योति कालिटा ने उसके पिता से दस लाख रुपए की मांग रिहाई के एवज में की।उसके मोबाइल टावर का पता लगाकर दीपज्योति को आज गिरफ्तार कर लिया गया। उसने जुर्म कबूल लिया जिसके बाद निपेन का शव उसके कमरे में एक बक्से से बरामद किया गया। जिस मकान में वह किराए से रहता था उसके मालिक को भी गिरफ्तार किया गया है।दीपज्योति 25 लाख रुपए की फिरौती के लिए अपने चचेरे भाई की पिछले साल हत्या के लिए भी अभियुक्त है और उसने हत्या के बाद भी दो लाख रुपए वसूल लिए। घटना से नाराज स्थानीय लोगों ने चांगसारी पुलिस थाने का घेराव किया और दोषी को सजा देने की मांग की। (भाषा)