Shree Sundarkand

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

भाजपा विधायक बोला, शराब संस्कृति का हिस्सा...

Advertiesment
हमें फॉलो करें भाजपा विधायक
पणजी , गुरुवार, 3 जुलाई 2014 (13:00 IST)
WD
पणजी। मनोहर पार्रिकर सरकार के एक मंत्री द्वारा ‘पब संस्कृति’ की निंदा करने से शुरू हुए विवाद के बाद भाजपा के एक विधायक ने पौराणिक संदर्भ का हवाला देते हुए कहा कि ‘मदिरालय और शराब भारतीय संस्कृति’ का हिस्सा हैं। विधायक ने साथ ही इन पर संस्कृति और धर्म के नाम पर प्रतिबंध लगाने के किसी भी कदम का विरोध किया।

विधायक विष्णु वाघ ने कहा कि वे महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (एमजीपी) के मंत्री सुदिन धावलीकर के विरोध के तौर पर 22 जुलाई को शुरू हो रहे राज्य विधानसभा के आगामी सत्र में धोती पहनकर जाएंगे।

गौरतलब है कि धावलीकर ने गोवा में तटों पर बिकिनी पहनने पर रोक लगाने की मांग करते हुए इसे भारतीय संस्कृति के खिलाफ बताया था। उन्होंने पबों में छोटे कपड़े पहनकर आई लड़कियों के प्रवेश पर रोक लगाने की भी मांग की थी। वाघ ने कहा कि वे धावलीकर की मांगों का विरोध करते हैं।

उन्होंने धावलीकर के बिकिनी से जुड़े बयान को लेकर बुधवार को एक सवाल के जवाब में यहां कहा कि मैं पूरे सत्र के दौरान धोती पहनूंगा। सुदिन धावलीकर के पूर्वज भी धोती पहनते थे। अगर वे सच में भारतीय संस्कृति को लेकर चिंतित हैं तो उन्हें भी ऐसा ही करना चाहिए। एमजीपी भाजपा सरकार की सहयोगी पार्टी है।

धावलीकर ने हालांकि विरोध होने के बाद बुधवार शाम अपना बयान वापस ले लिया था। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi