मध्यप्रदेश के महाधिवक्ता रविनंदनसिंह का इस्तीफा मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने अस्वीकार करते हुए उनसे पूर्ववत पद पर कार्य करते रहने के लिए कहा है।
रविनंदनसिंह ने दूरभाष पर चर्चा में इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री की भावना का पूरा सम्मान करते हुए वह इस पद पर अपने दायित्व का निर्वाह करते रहेंगे।
मुख्यमंत्री से उनकी शुक्रवार को भोपाल में मुलाकात हुई। इस दौरान चौहान ने महाधिवक्ता के रूप में चार वर्ष के उनके कार्यकाल और दायित्व निर्वहन को उत्तम बताते हुए कहा कि उनकी मंशा है कि वह सतत रूप से इस पद पर कार्य करते रहें।