sawan somwar

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मैं भी मोदी, तुम भी मोदी, अब तो सारा बिहार है मोदी...

Advertiesment
हमें फॉलो करें नरेन्द्र मोदी
पटना , शुक्रवार, 25 अक्टूबर 2013 (13:50 IST)
FILE
पटना। बिहार प्रदेश भाजपा के नेता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी के पहली बार बिहार आगमन के प्रति लोगों में उत्साह पैदा करने के लिए 'मैं भी मोदी, तुम भी मोदी अब तो सारा बिहार है मोदी' का नारा लगा रहे हैं।

पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान मे भाजपा की ओर से 27 अक्टूबर को आयोजित 'हुंकार रैली' के लिए लोगों में उत्साह भरने के साथ ही बड़ी संख्या में शामिल होने के लिए न्योता देने के क्रम मे पार्टी के नेताओं ने उपर्युक्त नारा देकर पूरे बिहार को मोदीमय कर दिया है। राज्य के शहरी और ग्रामीण इलाकों में भाजपा के राष्ट्रीय एवं प्रदेश स्तर के नेताओं का लगातार सघन दौरा हो रहा है ताकि इस रैली को ऐतिहासिक बनाया जा सके।

भाजपा के नेता लोगों में उत्साह जगाने के लिए नारों के अलावा 'नमो' का मुखौटा लगाकर घूम रहे हैं। नमो का मुखौटा लगाए पार्टी के कई नेता जगह-जगह यह बता रहे हैं कि अब बिहार में सभी लोग मोदी को चाह रहे हैं और हर व्यक्ति अब अपने आपको नमो समझे। अब बिहार में 'एक नमो नही बल्कि लाखों में संख्या में नमो' हैं। कैसा है बिहार में मोदी को समर्थन... पढ़ें अगले पेज पर...

FILE
इसी क्रम में पटना के बांकीपुर के विधायक नितीन नवीन की अगुआई मे बड़ी संख्या में नमो का मुखौटा लगाकर कार्यकताओं ने राजधानी के कई इलाकों में जनसंपर्क अभियान चलाया। इस अभियान के दौरान राजधानी के घर-घर में नमो गए और 27 अक्टूबर की रैली में शामिल होने का निमंत्रण दिया।

नमो का मुखौटा लगाकर शहर में घूम रहे भाजपा नेताओं को देखने के लिए लोग अपने घरों से बाहर निकल पड़े। साथ ही लोगों ने हाथ हिलाकर नेताओं को यह आश्वस्त किया कि रैली में भाग लेंगे। राजधानी के कई इलाकों में पार्टी की ओर से किए जा रहे लगातार रोड शो में नमो का मुखौटा लगाकर उन्हीं के जैसा हाफ बांह का कुर्ता पहने कई नेता नजर आ रहे हैं। मुखौटा और हाफ बांह का कुर्ता लोगों को नमो की मौजूदगी का अहसास दिला रहा है।

इसी तरह लोगों को उत्साहित करने के लिए राजधानी में कई नमो टी स्टॉल भी लगाए गए हैं। जगह-जगह इन टी स्टॉल पर जहां नमो का बड़ा पोस्टर देखने को मिल रहा है, वहीं चाय की चुस्की लेते हुए लोग रैली में शामिल होने की बात कर रहे हैं। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi