मॉडल सिमरन 8 मई तक पुलिस हिरासत में
मुंबई , शनिवार, 5 मई 2012 (11:10 IST)
मुंबई की एक अदालत ने अरुण कुमार हत्या मामले में कथित भूमिका के लिए कुछ समय के लिए मॉडल रही सिमरन सूद की पुलिस हिरासत आठ मई तक के लिए बढ़ा दी।मामले में मुख्य अभियुक्त विजय पलांडे की पत्नी सिमरन को पुलिस ने मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया और यह कहते हुए उसे और हिरासत में रखने की मांग की कि वह जांच को गुमराह कर रही है।अभियोजन पक्ष ने कहा कि सिमरन ने ही पलांडे का परिचय अरुण के बेटे अनुज टिक्कू से कराया था। वह सभी आरोपियों की करीबी रही है और हत्या में उसकी भूमिका का पता लगाया जाना आवश्यक है। (भाषा)