यहां मिलेंगी सस्ती सब्जियां...
रायपुर , रविवार, 13 जुलाई 2014 (14:53 IST)
रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने राजधानी रायपुर में राशन की दुकानों पर सस्ती हरी सब्जी एवं आलू-प्याज की बिक्री को रविवार से शुरू करवाया है।खाद्य विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि राजधानी के अलग- अलग क्षेत्रों में 5 राशन दुकानों पर हरी सब्जी एवं आलू-प्याज की बिक्री की व्यवस्था की गई है।उन्होंने बताया कि महिला समूहों द्वारा संचालित इन दुकानों को सीधे किसानों से सब्जी खरीदकर मुहैया करवाई जाएगी, जबकि आलू-प्याज थोक बाजार से उपलब्ध करवाया जाएगा।उन्होंने बताया कि प्रयोग के तौर पर शुरू की गई यह व्यवस्था कारगर रही तो इसका राजधानी के साथ ही एवं राज्य के दूसरे शहरों में विस्तार किया जाएगा। (वार्ता)