Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

लखनऊ स्टेशन पर 10 बम बरामद

Advertiesment
हमें फॉलो करें चारबाग रेलवे स्टेशन आतंकवाद
लखनऊ से अरविन्द शुक्ला , गुरुवार, 24 अप्रैल 2008 (00:37 IST)
WDWD
राजधानी के चारबाग रेलवे स्टेशन पर आतंकवादी मंसूबों पर जीआरपी के जवानों ने पानी फेर दिया। आतंकियों ने विस्फोट को अंजाम देने के लिए रेलवे स्टेशन के बाहर पॉलीथिन में दस बम रखे थे, जिसे सुबह गस्त कर रहे जीआरपी के सिपाहियों ने देख लिया और इसकी सूचना तुरंत बंम निरोधक दस्ते को दी। जीआरपी सिपाहियों की सजगता से एक बड़ा हादसा टल गया।

जीआरपी सिपाहियों ने बुधवार सुबह चारबाग रेलवे स्टेशन के बाहर काली पॉलीथिन में सुतली में लिपटे हुए बम देखे जिसकी सूचना तुरंत उन्होंने बम निरोधक दस्ते को दी। बम निरोधक दस्ते मौके पर पहुँच कर इन्हें निष्क्रिय कर दिया। पुलिस के अनुसार सभी बरामद बम देशी थे।

webdunia
WDWD
उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों आतंकवादियों ने राज्य के तीन जनपदों के न्यायालयों में बम विस्फोट कर दहशत फैलाने का काम किया था। आतंकियों ने चारबाग एवं हजरतगंज को भी निशाना बनाने की धमकी दी थी। यह भी सूचना है कि अभिसूचना विभाग ने राजधानी के जिला प्रशासन को अलर्ट रहने की सलाह भी दी थी।

रेलवे स्टेशन पर सुबह जीआरपी सिपाही विनोदसिंह परिहार व रामनिवास यादव ने गस्त के दौरान बम बरामद किए। बम की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (रेलवे) नीरा रावत, क्षेत्राधिकारी सुनीतासिंह सहित अनेक अधिकारी मौके पर पहुँच गए।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi