जम्मू कश्मीर की त्रिकूट पहाड़ियों पर स्थित वैष्णो देवी धाम में अब सुरंग के जरिए एक नया रास्ता तथा एक नया आरती परिसर बनेगा ताकि भीड़ के चलते दर्शनार्थियों को किसी परेशानी का सामना न करना पड़े।
इस संबंध में माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। आने वाले सालों में दर्शनार्थियों की संख्या एक करोड़ तक पहुँच जाने की उम्मीद है।
बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा हम भविष्य में एक करोड़ श्रद्धालुओं की संख्या के मद्देनजर अपना लक्ष्य लेकर चल रहे हैं। इसके लिए हम एक नई सुरंग और तीन मंजिला नया आरती परिसर बना रहे हैं ताकि श्रद्धालु बिना किसी बाधा के आ जा सकें।
वैष्णो देवी तीर्थस्थल पर दो सुरंग पहले से ही मौजूद हैं, लेकिन अब तीसरी सुरंग बनाई जा रही है।