सपा उम्मीदवार की कार से बच्चे की मौत
फैजाबाद (उत्तरप्रदेश) , सोमवार, 10 मार्च 2014 (19:06 IST)
फैजाबाद (उत्तरप्रदेश)। फैजाबाद संसदीय क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार की तेज रफ्तार कार से कुचलकर 2 वर्ष के एक बच्चे की मौत हो गई।फैजाबाद के पुलिस अधीक्षक आरए गौतम ने कहा कि इस सिलसिले में मामला दर्ज कर लिया गया है। जिस वाहन से बच्चे को ठोकर लगी, वह सपा उम्मीदवार मित्रसेन यादव का है। हम आगे की कार्रवाई कर रहे हैं। एसपी ने कहा कि लड़के के पिता बब्बन निषाद की तरफ से दायर शिकायत के आधार पर पुरा कलंदर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है।निषाद ने अपनी शिकायत में कहा कि सुमीत घर के बाहर खेल रहा था तभी तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शी एवं लड़के के पिता ने कहा कि बीकापुर से वर्तमान विधायक यादव वाहन में पिछली सीट पर बैठे थे।निषाद ने कहा कि यादव की एसयूवी के पीछे आ रहे उनके इस्कॉर्ट वाहन से सुमीत को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। (भाषा)