Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

नगालैंड के जंगल में लगी भीषण आग

Advertiesment
हमें फॉलो करें नगालैंड जंगल
, शनिवार, 1 फ़रवरी 2014 (18:25 IST)
FILE
कोहिमा। नगालैंड के कोहिमा जिले के दक्षिणी अंगामी क्षेत्र में दूसरी सर्वोच्च चोटी माउन्ट जापफू के पास जंगल में लगी भीषण आग का आज तीसरे दिन भी अन्य हिस्सों में फैलना जारी रहा।

वन विभाग के सूत्रों ने आज बताया कि माउन्ट जापफू पर गुरुवार की रात को आग लगी थी और चोटी के दक्षिणी हिस्से के बड़े क्षेत्रों में तुरंत फैल गई। माउन्ट जापफू राज्य की दूसरी सर्वोच्च चोटी है। यह समुद्र तल से 3015 मीटर ऊंची है।

आग के कारण बेशकीमती पेड़ पौधे और जीव-जंतु और बांस तबाह हो गए हैं। वन विभाग ने आग पर काबू करने के लिए टीमों को लगाया है।

एनजीओ, इको क्लब, सेना और अर्धसैनिक बल के जवान और सार्वजनिक संगठनों, नजदीक में रहने वाले ग्रामीणों और स्वयंसेवी कल पर्वत चोटी की कुछ ऊंचाई तक पहुंचने और आग को आगे फैलने से रोकने में सक्षम हो सके।

वन विभाग ने माउन्ट जापफू चोटी के नीचे बसे गांवों में रहने वाले लोगों को अलर्ट कर दिया है और जंगल में लगी आग को बुझाने में उनकी मदद मांगी है।

विभाग के अधिकारियों ने बताया कि वन विभाग ने आज हवाई सर्वेक्षण किया और आग को रोकने के लिए सभी कदम उठाए जा रहे हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi