Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

फैशन का जलवा रौशन

Advertiesment
हमें फॉलो करें फैशन शो लखनऊ
लखनऊ अरविन्द शुक्ला , गुरुवार, 8 मई 2008 (00:25 IST)
मंगलवार की शाम लखनऊ की सरजमीं पर हर तरफ फैशन का ही जलवा रौशन हुआ।

WDWD
यूँ तो नवाबों की नगरी लखनऊ झिलमिलाती शामों के लिए प्रसिद्ध है पर मंगलवार की शाम को इन्द्रधनुषी रंगों में पिरोने का काम किया देश के अग्रणी संस्थान इंटरनेशनल इंस्ट्टीयूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी ने।

साइंटिफिक कन्वेशन सेंटर में संस्थान के छात्र-छात्राओं द्वारा डिजाइन किए गए परिधान लोगों के आकर्षण का केन्द्र थे। इस शाम को शानदार बनाने के लिए फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड 2008 पार्वती ओमनाकुट्टम आईआईएफटी के हजरतगंज परिसर में मौजूद थीं। साथ ही हिन्दुस्तान की जानी-मानी मॉडल्स ने भी रैम्प पर अपनी मोहक मुस्कान के साथ अदाओं का जलवा बिखेरा।

इस शो में आईआईएफटी के छात्र-छात्राओं ने अपनी कल्पनाशीलता को कलात्मक ढंग से परिधानों में उतारने का प्रयास किया है। इन डिजाइन्स परिधानों में जूट क्रेप, कॉटन, शिफॉन, मलमल आदि कपडों का प्रयोग सतरंगी ताने-बाने के साथ किया गया। लखनऊ की संस्कृति की पहचान चिकनकारी को नए अंदाज में रैम्प पर पेश किया गया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi