Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अमीर व लाल गाल वाले खाते हैं टमाटर-प्रभात झा

Advertiesment
हमें फॉलो करें प्रभात झा
भोपाल , बुधवार, 30 जुलाई 2014 (08:44 IST)
FILE
भोपाल। संप्रगराज में भी आम आदमी महंगाई से परेशान था तो मोदी राज में भी महंगाई की मार से आम आदमी त्रस्त है। जितना उसे महंगाई मार रही है उससे कही ज्यादा महंगाई पर नेताओं के बोल। भाजपा नेता तो सारी हदें पार करते हुए टमाटर को आम आदमी से दूर कर अमीरों के खाते में ही डाल दिया।

भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा ने एक विवादास्पद बयान देते हुए कहा कि देश में दाल सस्ती हो गई है, महंगाई घट रही है और आप टमाटर पर हंगामा मचा रहे हैं। ये तो वो लोग खाते हैं जो अमीर हैं और लाल गाल वाले हैं।

बाद में उन्होंने कुछ संभलते हुए सफाई भी दी कि बारिश की वजह से देश के कई स्थानों से माल का परिवहन नहीं हो पा रहा है जिसके चलते टमाटर के दाम बढ़ गए हैं।

पत्रकारों से चर्चा में प्रभात झा ने दावा किया कि टमाटर कभी दो रुपए किलो बिका करता था। कांग्रेस ने झा के इस बयान की निंदा की है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi