Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

महाराष्ट्र में चलन से बाहर हो चुके 1.23 करोड़ रुपए के नोट बरामद, 3 लोग गिरफ्तार

Advertiesment
हमें फॉलो करें महाराष्ट्र में चलन से बाहर हो चुके 1.23 करोड़ रुपए के नोट बरामद, 3  लोग गिरफ्तार
, मंगलवार, 11 फ़रवरी 2020 (23:10 IST)
ठाणे। महाराष्ट्र के ठाणे जिले में 2 अलग-अलग मामलों में 3 लोगों को गिरफ्तार कर उनसे चलन से बाहर हो चुके 1.23 करोड़ रुपए के नोट बरामद किए गए हैं। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
 
पुलिस उपायुक्त (जोन-2 भिवंडी) ने बताया कि सोमवार को 2 लोगों को भिवंडी में साईबाबा ओक्ट्रोई चौकी के निकट एक थैले के साथ संदिग्ध अवस्था में घूमता पाया गया।
webdunia
तलाशी के दौरान पता चलता कि थैले में चलन से बाहर हो चुके 500 और 1 हजार रुपए के नोट थे, जिनकी कीमत 1 करोड़ रुपए थी। इस मामले में जलगांव निवासी गोपाल वरुले (42) और कल्याण के रहने वाले अरुण (54) को गिरफ्तार किया गया।
 
वहीं एक अन्य मामले में निरीक्षक रणवीर ब्यास ने बताया कि मुंबई में कोरम मॉल के निकट साकी नाका में ट्यूशन देने वाले शिक्षक फिरोज अंसारी (45) पर पुलिस को शक हुआ और उससे 1 हजार रुपए के 2300 नोट बरामद किए गए, जिनकी कीमत 23 लाख रुपए है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ब्रिटेन के वैज्ञानिकों ने तैयार किया Corona Virus का टीका, चूहों पर हुआ परीक्षण