ठाणे। महाराष्ट्र के ठाणे जिले में 2 अलग-अलग मामलों में 3 लोगों को गिरफ्तार कर उनसे चलन से बाहर हो चुके 1.23 करोड़ रुपए के नोट बरामद किए गए हैं। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस उपायुक्त (जोन-2 भिवंडी) ने बताया कि सोमवार को 2 लोगों को भिवंडी में साईबाबा ओक्ट्रोई चौकी के निकट एक थैले के साथ संदिग्ध अवस्था में घूमता पाया गया।
तलाशी के दौरान पता चलता कि थैले में चलन से बाहर हो चुके 500 और 1 हजार रुपए के नोट थे, जिनकी कीमत 1 करोड़ रुपए थी। इस मामले में जलगांव निवासी गोपाल वरुले (42) और कल्याण के रहने वाले अरुण (54) को गिरफ्तार किया गया।
वहीं एक अन्य मामले में निरीक्षक रणवीर ब्यास ने बताया कि मुंबई में कोरम मॉल के निकट साकी नाका में ट्यूशन देने वाले शिक्षक फिरोज अंसारी (45) पर पुलिस को शक हुआ और उससे 1 हजार रुपए के 2300 नोट बरामद किए गए, जिनकी कीमत 23 लाख रुपए है।