Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

weather update : राजकोट के धोराजी में 6 घंटे में 10 इंच और सूत्रपाड़ा में 4 घंटे में 9 इंच बारिश

हमें फॉलो करें weather update : राजकोट के धोराजी में 6 घंटे में 10 इंच और सूत्रपाड़ा में 4 घंटे में 9 इंच बारिश
, मंगलवार, 18 जुलाई 2023 (23:38 IST)
अहमदाबाद। गुजरात के राजकोट के धोराजी में आज मूसलधार वर्षा हुई और अगले 5 दिनों तक भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई गई है। दक्षिण गुजरात के सूरत समेत इलाकों में आज मंगलवार सुबह से ही बारिश की तूफानी पारी देखने को मिल रही है। इसके अलावा सौराष्ट्र के भी कई इलाकों में आंधी-तूफान आया है। राजकोट के धोराजी में 6 घंटे में 10 इंच बारिश हुई है। बारिश के कारण धोराजी रोड पर पानी भर गया। गिर सोमनाथ के सूत्रपाड़ा में भी 4 घंटे में 6 इंच बारिश हुई है।
 
webdunia
आज दक्षिण गुजरात और सौराष्ट्र में मुख्य रूप से कोडिनार सूरत, तलाला और मेंदारा में 4 इंच बारिश हुई है। जसदन तालुका में बारिश के बीच बिजली गिरने से 21 साल की एक लड़की की मौत हो गई। कोडिनार में सवा 5 इंच बारिश के बाद खेत झील में तब्दील हो गए हैं और सड़कें नदियों में तब्दील हो गई हैं।
 
आज दोपहर में अमरेली जिले में मेघ राजा ने धमाकेदार बल्लेबाजी की। अमरेली शहर, लाठी शहर, बाबरा, राजुला, खंभा और धारी समेत ज्यादातर इलाकों में भारी बारिश हो रही है जिसके चलते सड़कों पर नदियां बह निकली हैं। राजकोट जिले के जसदण तालुका में आज गरज के साथ बारिश हुई।
 
webdunia
सूरत में आज हुई मूसलधार बारिश के कारण रघुकुल टैंक और सहारा दरवाजा रेलवे अंडरपास में पानी भर गया। यात्रियों से भरी बस सहरत दरवाजा में भरे पानी में फंसने से यात्रियों की जान पर बन आई। इसके बाद आसपास के लोगों की मदद से यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। बारिश के कारण सहारा दरवाजा और रघुकुल मार्केट समेत शहर के कई इलाकों में पानी भर गया। रघुकुल बाजार में भरे पानी के बीच से सैकड़ों लोग जान जोखिम में डालकर काम पर जाते दिखे।
 
महिसागर जिले में दोपहर बाद अचानक जिला मुख्यालय लूनावाड़ा में मूसलधार बारिश शुरू हो गई। मूसलधार बारिश के कारण शहर के कई निचले इलाकों में घुटनों तक पानी लग गया। शहर के मांडवी बाजार, हुसैनी चौक, दरकोली दरवाजा, हटड़िया बाजार समेत कई इलाकों में घुटनों तक पानी बहने लगा है, वहीं मूसलधार बारिश से लोगों को गर्मी से भी राहत मिली है।
 
मौसम विभाग (आईएमडी ) ने अगले 5 दिनों तक राज्य में व्यापक बारिश की भविष्यवाणी की है। इन दिनों में कुछ जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की भी संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने बुधवार को सूरत, भरूच, गिर सोमनाथ, जूनागढ़ और अमरेली में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में भारी बारिश का अनुमान है। जबकि राज्य के अन्य हिस्सों में भी सामान्य बारिश होगी।
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

'NDA' को 2024 के चुनाव में चुनौती देगा विपक्ष का 'INDIA', नई जंग का हुआ ऐलान