Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बोरवेल में गिरा 11 साल का मासूम, 3 दिनों से चल रहा रेस्क्यू ऑपरेशन

Advertiesment
हमें फॉलो करें Borewell
, रविवार, 12 जून 2022 (15:54 IST)
छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा में 80 फुट गहरे बोरवेल में गिरे 11 साल के मासूम को बचाने की कोशिश पिछले 3 दिनों से लगातार जारी है।मौके पर प्रशासन के आलाधिकारी भी मौजूद हैं। जेसीबी की मदद से खुदाई भी की गई है। एनडीआरएफ की टीमें बच्चे को बचाने के लिए भरसक प्रयास कर रही हैं। बच्चे को बचाने के लिए गुजरात से रोबोटिक्स इंजीनियर महेश अहीर मौके पर पहुंचे हैं।

खबरों के अनुसार, पिहरीद गांव का यह मासूम बच्‍चा अपने घर के पीछे खेलते समय शुक्रवार दोपहर को बोरवेल के गड्ढे में गिर गया था। तब से उसे बचाने के प्रयास जारी हैं।

मौके पर एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, आर्मी और जिला प्रशासन की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है। बोरवेल के भीतर बच्चे को पाइप के जरिए ऑक्सीजन दी जा रही है। सीसीटीवी की मदद से बच्चे पर लगातार नजर रखी जा रही है।

बच्चे को बचाने के लिए गुजरात से रोबोटिक्स इंजीनियर महेश अहीर मौके पर पहुंचे हैं। महेश ने अपने लैपटॉप से रोबोट को कंट्रोल कर नीचे उतारा, लेकिन उसे फिर बाहर निकाल लिया गया। रोबोट से मिली जानकारी के हिसाब से बदलाव किया जा रहा है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सोनिया गांधी की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती