Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अयोध्या में स्‍कूल के 119 बच्चों को 3 दिन से नहीं मिला मध्यान्‍ह भोजन

हमें फॉलो करें अयोध्या में स्‍कूल के 119 बच्चों को 3 दिन से नहीं मिला मध्यान्‍ह भोजन

संदीप श्रीवास्तव

अयोध्या , शुक्रवार, 11 अक्टूबर 2024 (00:07 IST)
Ayodhya School News : जनपद अयोध्या के 3 परिषदीय विद्यालयों के 119 छात्र-छात्राओं को तीन दिनों से मध्यान्‍ह भोजन नहीं मिला और वे बिना भोजन के ही अपने घर वापस चले गए। यह मामला अयोध्या जनपद के खंड शिक्षा क्षेत्र पूरबजार के 3 परिषदीय विद्यालयों का है।

इसी खंड शिक्षा क्षेत्र के माध्यमिक विद्यालय भदौली बुजुर्ग जिसमें छात्रों की संख्या 34 है। इसी क्षेत्र के पलिया टेकधर विद्यालय में छात्रों की संख्या 48 है एवं तीसरा विद्यालय है प्राथमिक विद्यालय भदौली बुजुर्ग, जिसमें छात्रों की संख्या 37 है।
ALSO READ: कितना शुद्ध है रामलला और अयोध्या के मंदिरों में चढ़ने वाला प्रसाद?
कुल तीनों विद्यालयों के छात्र-छात्राओं कि संख्या 119 है जिन्हें गांव के प्रधान व कोटेदार की आपस की खींचातानी में विद्यालय को राशन सामग्री न उपलब्ध कराए जाने के कारण तीन दिनों तक (5, 7 व 8 अक्टूबर) को मध्यान्‍ह भोजन नहीं दिया गया। विद्यालय के बच्चे भूखे ही अपने-अपने घर वापस चले गए।

बच्चों के अविभावकों ने खंड शिक्षा अधिकारी से जब इसकी शिकायत की तब मामला प्रकाश में आया, लेकिन हैरानी की बात है कि इसकी जानकारी विद्यालय के प्रधानाध्यापकों के द्वारा संबंधित अधिकारी को सूचना तक नहीं दी गई। इस मामले को दबाए रखने का प्रयास किया गया।
ALSO READ: अयोध्या की तपस्वी छावनी पर कब्जा करना चाहती हैं यूपी की राज्यपाल, परमहंस आचार्य का आरोप
संबंधित विभाग को जब अविभावकों के द्वारा जानकारी दी गई तो अभी तक केवल नोटिस जारी करने के अलावा और कोई कार्यवाही नहीं की गई, वहीं पूरबजार खंड शिक्षा अधिकारी रियाज अंसारी ने जानकारी दी कि संबंधित ग्राम प्रधान व कोटेदार और तीनों विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है जिसके बाद अगली कार्यवाही कि जाएगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Maharashtra : चुनाव से पहले शिंदे सरकार का बड़ा दांव, गैर-क्रीमी लेयर की आय सीमा बढ़ाने की मांग