Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

तमिलनाडु में 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित, लड़कियों ने फिर मारी बाजी

हमें फॉलो करें तमिलनाडु में 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित, लड़कियों ने फिर मारी बाजी
, गुरुवार, 16 जुलाई 2020 (12:30 IST)
चेन्नई। तमिलनाडु में 12वीं कक्षा की मार्च में हुई परीक्षाओं के नतीजे गुरुवार को घोषित किए गए जिनमें 92.3 प्रतिशत परीक्षार्थियों ने सफलता हासिल की। लड़कियों ने 5 प्रतिशत से अधिक के उत्तीर्ण प्रतिशत के अंतर से एक बार फिर लड़कों से बाजी मारी।
12वीं कक्षा की परीक्षाएं 2 से 24 मार्च तक हुई थीं। कुल 7,79,931 छात्र-छात्राओं ने परीक्षाएं दी थीं। सरकारी परीक्षा निदेशालय (डीजीई) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार सभी जिलों में तिरुपुर शीर्ष पर रहा, जहां 97.12 प्रतिशत छात्र पास हुए। कुल पास प्रतिशत पिछले साल के मुकाबले बेहतर रहा। पिछले साल 91.3 प्रतिशत परीक्षार्थी पास हुए थे।
 
इस साल भी लड़कियों ने लड़कों से बाजी मारी। 94.80 प्रतिशत लड़कियां उत्तीर्ण हुईं जबकि लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत 89.41 रहा। लड़कियों और लड़कों के बीच पास होने का अंतर 5.39 प्रतिशत रहा। तिरुपुर के अलावा इरोड (96.99 प्रतिशत) और कोयंबटूर (96.39 प्रतिशत) भी शीर्ष पर रहे। डीजीई ने बताया कि 62 कैदियों ने भी परीक्षाएं दी थीं और उनमें से 50 पास हुए। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बिहार में 264 करोड़ की लागत से बना पुल ढहा, पिछले माह 16 जून को हुआ था उद्घाटन