Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बिहार में 12वीं परीक्षा की उत्तर पुस्तिका की होगी बारकोडिंग

हमें फॉलो करें बिहार में 12वीं परीक्षा की उत्तर पुस्तिका की होगी बारकोडिंग
, शुक्रवार, 10 फ़रवरी 2017 (23:17 IST)
पटना। बिहार में इस साल बारहवीं की परीक्षा को नकल रहित सुनिश्चित करने के लिए बीएसईबी ने शुक्रवार को उत्तर पुस्तिकाओं की बारकोडिंग और किसी भी केंद्र पर नकल की शिकायतों से निपटने के लिए व्हाट्सएप ग्रुप समेत कई कदम उठाने का फैसला किया है।
बिहार स्कूल शिक्षा बोर्ड (बीएसईबी) के अध्यक्ष आनंद किशोर ने जिले के अधिकारियों के साथ वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए विस्तृत बैठक की, ताकि यह सुनिश्चित किया जाए कि 2017 की बारहवीं की परीक्षा के दौरान कोई नकल ना हो। राज्य में बारहवीं की परीक्षा 14 फरवरी से शुरू होगी और यह 25 फरवरी को खत्म होगी।
 
बीएसईबी ने एक बयान में कहा कि बीएसईबी सचिव अनूप कुमार सिन्हा, परीक्षा नियंत्रक यूके चौबे और अन्य अधिकारियों ने उत्तर पुस्तिकाओं की बारकोडिंग कराने का फैसला किया है।
 
बयान में कहा गया, उत्तर पुस्तिकाओं की बारकोडिंग की मैट्रिक परीक्षा और 12वीं स्तर की कम्पार्टमेंट परीक्षा में सफलता को देखकर 2017 की बारहवीं परीक्षा के लिए इसकी योजना बनाई गई है। (भाषा)
12th exam, PSEB, Government of Bihar, Bihar School Education Board, Barcoding बिहार में 12वीं परीक्षा की उत्तर पुस्तिका की होगी बारकोडिंग

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भारत की डीआरएस जोड़ी बनी कोहली-साहा