Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Crime News: राजस्थान में 14 वर्षीय बच्ची से गैंगरेप, हत्या कर शव भट्टी में जलाया

Advertiesment
हमें फॉलो करें Crime News: राजस्थान में 14 वर्षीय बच्ची से गैंगरेप, हत्या कर शव भट्टी में जलाया
जयपुर , शुक्रवार, 4 अगस्त 2023 (10:46 IST)
Crime News: राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में 14 साल की किशोरी की कथित रूप से हत्या कर उसके शव को कोयले की भट्टी में जलाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी। स्थानीय लोगों का आरोप है कि किशोरी से सामूहिक बलात्कार (gang rape) के बाद उसकी हत्या कर दी गई और शव को ठिकाने लगाने के लिए उसे भट्टी में फेंक दिया गया।
 
पुलिस ने इस मामले में वहां भट्टियों में कोयला बनाने वाले कालबेलिया जनजाति के 5 लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस अधीक्षक आदर्श सिधू ने बताया कि गुरुवार को थाना कोटड़ी पर सूचना मिली कि घर से खेत पर बकरियां चराने गई लड़की शाम तक वापस नहीं आई। तलाश के दौरान गांव वालों को खेत में बच्ची की चप्पल मिलने पर पास में बसे डेरे के लोगों पर शंका हुई। डेरे के नज़दीकी कोयले की भट्टियों को जांच करने पर गुमशुदा बालिका का सामान मिला।
 
सिधू ने बताया कि इस सूचना पर हत्या, सामूहिक बलात्कार, पॉक्सो (यौन अपराध से बच्चों की सुरक्षा) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और संदिग्ध 5 आरोपियों को हिरासत में लेकर मामले की गहनता से जांच की जा रही है।
 
भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी इसको लेकर सरकार पर निशाना साधा। राजे ने ट्वीट में कहा कि फिर भीलवाड़ा से एक दिल दहला देने वाली खबर। जहां एक बच्ची से सामूहिक दुष्कर्म कर उसे भट्टी में फेंककर जला दिया गया।
 
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोतजी, आप आंकड़ों की आड़ में कब तक ऐसी घटनाओं को छिपाते रहेंगे? आपकी उपलब्धियों में हर रोज आपकी बेशर्मियां भी दर्ज होती जा रही हैं। जरा उन्हें भी जनता के सामने लाइए। राजे ने कहा कि नैतिकता निभाइए। बहन-बेटियों की अस्मत बचाइए। बेटियों को न्याय दिलाइए।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

तार टूटने से गिरी लिफ्‍ट, हार्ट अटैक से महिला की मौत