Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

संभल के मंदिर में 2 खंडित मूर्तियां मिलीं, हनुमान जी की पूजा शुरू

हमें फॉलो करें Sambha

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, सोमवार, 16 दिसंबर 2024 (14:16 IST)
Broken idols found in temple of Sambhal: संभल जिले में 46 वर्षों तक बंद रहने के बाद पिछले सप्ताह खोले गए भस्म शंकर मंदिर के कुएं में दो खंडित मूर्तियां मिली हैं। अधिकारियों के मुताबिक श्री कार्तिक महादेव मंदिर (भस्म शंकर मंदिर) को 13 दिसंबर को पुनः खोल दिया गया था, जब अधिकारियों ने कहा था कि अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान उन्हें यह ढांचा मिला था। इस बीच, मंदिर में हनुमान जी की मूर्ति की साफ-सफाई कर उन्हें चोला चढ़ाया गया और उनकी पूजा भी शुरू हो गई। 
 
1978 से बंद था मंदिर : मंदिर में भगवान हनुमान की मूर्ति और शिवलिंग स्थापित था। यह 1978 से बंद था। मंदिर के पास एक कुआं भी है जिसे अधिकारियों ने फिर से खोलने की योजना बनाई थी। मौके पर मौजूद संजीव शर्मा ने बताया कि कुंए में देवी लक्ष्मी की एक क्षतिग्रस्त मूर्ति मिली है। उनके अनुसार देवी पार्वती की भी एक मूर्ति मिली है। ALSO READ: 46 साल पहले संभल में क्या हुआ था, CM योगी ने क्यों किया याद, बोले- उन दरिंदों को सजा क्‍यों नहीं मिली
 
कुएं से मिली खंडित प्रतिमाएं : सतेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि पार्वती की मूर्ति कुएं में 15-20 फुट की गहराई पर मिली। संभल की उपजिलाधिकारी वंदना मिश्रा ने बताया कि थाना प्रभारी के जरिए सूचना मिली है कि वहां दो मूर्तियां मिली हैं। उन्होंने बताया कि बाकी जानकारी जुटाई जा रही है। ALSO READ: संभल की मुस्लिम बस्ती में मंदिर से कब्जा हटाया, 46 साल बाद खुले ताले
 
यह मंदिर खग्गू सराय इलाके में स्थित है, जो शाही जामा मस्जिद से सिर्फ एक किलोमीटर दूर है। इस मस्जिद में 24 नवंबर को अदालत के आदेश पर किए गए सर्वे के दौरान विरोध प्रदर्शन होने पर हिंसा हुई थी। जिला प्रशासन ने कुंए और मंदिर की ‘कार्बन डेटिंग’ के वास्ते भारतीय पुरात्व सर्वे को पत्र लिखा है। ‘कार्बन डेटिंग’ प्राचीन स्थलों से मिली पुरातत्विक कलाकृतियों के काल निर्धारण की एक प्रविधि है।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इंदौर पुलिस ने दिखाई अपराधियों को औकात, खूंखार गुंडों पर चवन्‍नी-अठन्‍नी इनाम, पहला अठन्‍नी छाप पकड़ा, देश में चर्चा