Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

J&K में विषाक्त भोजन से 2 बच्चों की मौत, 15 हुए बीमार, अस्‍पताल में कराया भर्ती

हमें फॉलो करें J&K में विषाक्त भोजन से 2 बच्चों की मौत, 15 हुए बीमार, अस्‍पताल में कराया भर्ती

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

जम्मू , शनिवार, 3 अगस्त 2024 (00:40 IST)
2 children died due to food poisoning in Udhampur Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में एक शादी समारोह में कथित तौर पर विषाक्त भोजन के कारण 2 बच्चों की मौत हो गई और 15 अन्य बीमार पड़ गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। बच्चों में अत्यधिक उल्टी और दस्त के लक्षण थे।
 
अधिकारियों ने यह जानकारी दी। सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) अस्पताल उधमपुर के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. संजीव शर्मा ने कहा, बच्चों में अत्यधिक उल्टी और दस्त के लक्षण थे और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉ. शर्मा ने कहा, वे गोरधी इलाके में एक शादी समारोह में शामिल हुए थे जिससे विषाक्त भोजन होने का संकेत मिलता है।
अस्पताल में 15 बच्चों को भर्ती कराया गया जिनमें से दो की हालत गंभीर होने पर उन्हें जम्मू के जीएमसी अस्पताल में रेफर किया गया। डॉ. शर्मा ने कहा, दुर्भाग्य से अस्पताल पहुंचने पर दो बच्चों को मृत घोषित कर दिया गया। समान लक्षण वाले और भी बच्चों को जम्मू के अस्पतालों में स्थानांतरित किया जा रहा है, जबकि अन्य का उधमपुर के जिला अस्पताल में इलाज जारी है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जयपुर में इमारत की 9वीं मंजिल पर लगी आग, 20 लोगों को सुरक्षित निकाला