Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

2 करोड़ 61 लाख रुपए के सोने सहित 2 सोना तस्कर गिरफ्तार

हमें फॉलो करें 2 करोड़ 61 लाख रुपए के सोने सहित 2 सोना तस्कर गिरफ्तार

हिमा अग्रवाल

, सोमवार, 28 जून 2021 (21:33 IST)
उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले से 2 करोड़ 61 लाख रुपए की तस्करी का सोना पकड़ा गया है। बड़ी कीमत का सोना मिलते ही जिले में खुफिया विभाग अलर्ट हो गया है। सोमवार को दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर चेकिंग के दौरान 2 सोना तस्करों के पास से 6 किलो 600 ग्राम सोना बरामद हुआ है।

आरोपी सोने की खेप बंगाल से दिल्ली ले जा रहे थे, ये सोना तस्कर पश्चिमी बंगाल के मेदिनीपुर के रहने वाले हैं। जीआरपी और आरपीएफ की गिरफ्त में आते ही कस्टम व डीआरआई को मामले की सूचना दे दी गई है। अब इन दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

दीनदयाल उपाध्याय (DDU) जंक्शन पर तस्करी के सोने के संदर्भ में पुलिस उपाधीक्षक, रेलवे वाराणसी, अखिलेश राय ने बताया कि जीआरपी निरीक्षक अशोक कुमार दुबे और आरपीएफ निरीक्षक संजीव कुमार के नेतृत्व में सोमवार को सुरक्षाबल की टीम स्टेशन पर गश्त कर रही थी।
ALSO READ: UP एटीएस ने मानव तस्करी के आरोप में 4 रोहिंग्याओं को किया गिरफ्तार
इसी दौरान प्लेटफार्म संख्या सात और आठ के पश्चिमी छोर पर दो संदिग्ध युवक आते दिखाई दिए। सुरक्षाबल ने दोनों की तलाशी ली तो एक बैग के अंदर सोने के तीन बिस्कुट सहित सोने के अर्धनिर्मित आभूषण बरामद हुए।
इन दोनों सोना तस्करों को गिरफ्तार करके जीआरपी कोतवाली ले जाया गया। आरोपियों ने पूछताछ करने पर बताया कि ये सोने की बड़ी खेप कोलकाता से दिल्ली ला रहे थे और दिल्ली के आभूषण निर्माताओं को सप्लाई की जानी थी।
ALSO READ: हैदराबाद हवाई अड्डे पर यात्री से 60 लाख का 1.2 किग्रा सोना बरामद, मामला दर्ज
पकड़े गए सोने का कुल वजन 6 किलो 64 ग्राम आया और जो आज के सोना मूल्य के मुताबिक 2 करोड़ 61 रुपए का है। पुलिस को जांच में ये पता चला कि दोनों आरोपी पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर के रहने वाले हैं। इनके पास से फिलहाल छानबीन करने पर सोने से संबंधित कोई दस्तावेज मौजूद नहीं मिला।

कस्टम विभाग को सूचना दी गई है और अब वह जांच कर रहा हैं। अब तो जांच के बाद ही सोना तस्करों की पूरी गैंग का खुलासा हो सकेगा, इनके साथ ही दिल्ली में इस तरह के सोने के सौदागर कौन हैं, उनका चेहरा भी बेनकाब होगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Delta Plus वैरिएंट का टीके पर प्रतिकूल प्रभाव डालने का कोई वैज्ञानिक डाटा उपलब्ध नहीं : डॉ. वीके पॉल