Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Chhattisgarh: सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में 2 नक्सली ढेर, हथियार और सामान बरामद

Advertiesment
हमें फॉलो करें 2 Naxalites killed in an encounter with security forces in Bijapur district

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, बुधवार, 29 मई 2024 (12:35 IST)
Encounter between security forces and Naxalites: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों (security forces) ने मुठभेड़ में 2 नक्सलियों को मार गिराया है। पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के मद्देड थाना क्षेत्र के अंतर्गत बद्देपारा इलाके में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 2 नक्सलियों को मार गिराया है।

 
उन्होंने बताया कि मद्देड थाना क्षेत्र में नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना मिलने पर सुरक्षाबलों को गश्त के लिए रवाना किया गया था। दल जब बद्देपारा के करीब था तब नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की।

 
2 नक्सलियों के शव, हथियार और अन्य सामान बरामद : अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाबलों ने अभी तक 2 नक्सलियों के शव, हथियार और अन्य सामान बरामद किया है। इस घटना में कुछ अन्य नक्सलियों के भी मारे जाने की सूचना है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है। मुठभेड़ के संबंध में अधिक जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भारतीय शान्तिरक्षक मेजर राधिका सेन 2023 ‘लैंगिक सैन्य पैरोकार’ पुरस्कार की विजेता