Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Bengal: पानी में बहकर आए मोर्टार के गोले में धमाका, 2 लोगों की मौत

Advertiesment
हमें फॉलो करें Bengal: पानी में बहकर आए मोर्टार के गोले में धमाका, 2 लोगों की मौत
जलपाईगुड़ी/ गंगटोक , शुक्रवार, 6 अक्टूबर 2023 (12:51 IST)
mortar shell explosion: पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी (Jalpaiguri) जिले में तीस्ता नदी में बाढ़ के बाद कथित तौर पर बहकर आए मोर्टार के गोले (mortar shell) में विस्फोट होने से 2 लोगों की मौत हो गई और 4 अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
 
पुलिस का मानना है कि मोर्टार का यह गोला सेना का था और सिक्किम में बादल फटने एवं बाढ़ आने के बाद यह पहाड़ियों से बहकर नीचे आ गया था। स्थानीय पुलिस के सूत्रों ने बताया कि यह घटना क्रांति ब्लॉक के चापाडांगा गांव में गुरुवार को उस समय हुई, जब एक व्यक्ति मोर्टार के गोले को कबाड़ में बेचने के लिए घर ले आया और उसने उसे खोलने की कोशिश की।
 
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि 4 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और मामले की गहन जांच शुरू कर दी गई है। घायलों में से 2 की हालत अत्यंत गंभीर है और मृतक संख्या बढ़ने की आशंका है।
इस बीच जलपाईगुड़ी पुलिस ने एक परामर्श जारी कर लोगों से अपील की है कि नदी के साथ बहकर नीचे आए आग्नेयास्त्रों या विस्फोटकों को न छुएं।
 
उसने कहा कि सिक्किम में भीषण बाढ़ के कारण आग्नेयास्त्रों और विस्फोटकों सहित कुछ सैन्य उपकरण तीस्ता नदी में बहकर आ गए हैं। हम लोगों से आग्रह करते हैं कि वे सतर्क रहें और किसी भी अपरिचित वस्तु, बक्से, पैकेज, आग्नेयास्त्र या पानी में तैरती हुई किसी भी संदिग्ध वस्तु की सूचना तुरंत निकटतम पुलिस थाने को दें।
 
पुलिस ने कहा कि कृपया इन वस्तुओं को न छुएं, क्योंकि इनमें खतरनाक विस्फोट हो सकता है। सिक्किम सरकार ने भी इसी प्रकार की चेतावनी दी है और लोगों से तीस्ता नदी के बेसिन में जाते समय सावधान रहने को कहा है, क्योंकि वहां कीचड़ के नीचे विस्फोटक और हथियार होने की आशंका है।
 
राज्य भूमि राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने एक परामर्श जारी कर लोगों से इस प्रकार के गोला-बारूद को न छूने की हिदायत दी। स्थानीय लोगों को निर्देश दिया गया है कि उन्हें नदी बेसिन इलाकों में कोई विस्फोटक सामग्री मिले तो वे जिला प्रशासन और संबंधित अधिकारियों को इस बात की सूचना दें।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मुफ्त की योजनाओं पर सुप्रीम कोर्ट सख्‍त, सरकार और चुनाव आयोग से मांगा जवाब