कानपुर के भीतरगांव कस्बे के पसेमा गांव में हैरान करने वाली घटना सामने आई है। यहां के एक पुराने शिव मंदिर के खंडहरनुमा कुएं से 200, 500 और 2000 के नोट निकल रहे हैं। इस खबर के बाद से ही कुएं पर लोगों का जमावड़ा हो गया है।
खबरों के अनुसार गांव के बाहर प्राचीन शिव मंदिर है, जो खंडहर में तब्दील में बदल गया। मंदिर परिसर में ही एक प्राचीन कुआं है।
जब गांव के कुछ बच्चे मंदिर परिसर में खेल रहे थे, तब उन्होंने कुएं के अंदर झांक कर देखा तो 200, 500 और 2000 के नोट पड़े हैं। बच्चों ने धागे से ये नोट निकालने लगे।
इसके बाद पूरे गांव में यह खबर फैल गई। हालांकि पुलिस ने इस पूरी घटना से अनभिज्ञता जताई है। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
गांववालों का मानना है किसी चोर ने कहीं चोरी की वारदात करने के बाद इस कुएं में फालतू की चीजे फेंकने के लिए आया होगा। इसी दौरान उससे नोटों की गड्डी और मोबाइल कुएं में गिर गया होगा।