कर्नाटक के शिमोगा में बजरंग दल कार्यकर्ता की हत्या के बाद माहौल गरमा गया है। बजरंग दल के कार्यकर्ता हर्ष की नृशंस हत्या के मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
कर्नाटक के गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र ने पहले खुलासा किया था कि हत्या में 4 से 5 लोगों के शामिल होने की आशंका है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
उधर, घटना के बाद से राज्य में सियासी बयानबाजी तेज है। शिवमोगा में तनाव की स्थिति है। इस बीच पूरे क्षेत्र में धारा 144 लागू दी गई है, वहीं स्कूल-कॉलेजों को दो दिन के लिए बंद करने का आदेश जारी किया गया है।
इस हत्या के बाद बयानबाजी का दौर भी शुरू हो गया है। कर्नाटक के गृहमंत्री आरागा ज्ञानेंद्र ने कहा है कि बजरंग दल कार्यकर्ता की हत्या के पीछे हिजाब विवाद है कि नहीं, इसकी जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि एहतियातन दो दिनों के लिए स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं।
केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई को पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने बजरंग दल कार्यकर्ता हर्ष की मौत के मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) से जांच कराने की मांग की है।
कर्नाटक के पूर्व सीएम एचडी कुमारस्वामी ने कहा कि पिछले हफ्ते जब हिजाब विवाद शुरू हुआ था, तब मैंने पहले ही ऐसा कुछ होने का अंदेशा जताया था। अब एक लड़के की मौत हो गई है। कांग्रेस और भाजपा अब खुश हो सकते हैं क्योंकि उन्होंने राज्य की शांति को भंग कर दिया है।