Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कश्‍मीर के पुलवामा में 3 और आतंकी ढेर, बडगाम में ग्रेनेड हमले में 3 जवान जख्‍मी

Advertiesment
हमें फॉलो करें कश्‍मीर के पुलवामा में 3 और आतंकी ढेर, बडगाम में ग्रेनेड हमले में 3 जवान जख्‍मी
webdunia

सुरेश एस डुग्गर

, शनिवार, 25 अप्रैल 2020 (09:58 IST)
जम्‍मू। आतंकियों के खिलाफ अपनी मुहिम को तेज करते हुए सुरक्षाबलों ने शनिवार तड़के 3 आतंकियों को पुलवामा में ढेर कर दिया है। हालांकि शुक्रवार देर रात आतंकियों द्वारा किए गए ग्रेनेड हमले में 3 सीआरपीएफ के जवान भी जख्‍मी हो गए थे। पुलवामा जिले में शनिवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में 2 आतंकवादी और उनका 1 कट्टर साथी मारा गया।
ALSO READ: बड़ी खबर, कश्‍मीर में 24 घंटों में 9 आतंकी ढेर, 1 जवान शहीद
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाबलों को दक्षिण कश्मीर में अवंतीपुरा के गोरीपुरा इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सटीक सूचना मिली थी जिसके बाद उन्होंने शनिवार तड़के इलाके की घेराबंदी की और तलाश अभियान चलाया।
 
उन्होंने बताया कि तलाश अभियान के दौरान उस समय मुठभेड़ शुरू हो गई, जब आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चलानी शुरू कीं जिसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ में 2 आतंकवादी और आतंकवादियों का 1 कट्टर साथी मारा गया। मुठभेड़ अभी जारी है। उन्होंने बताया कि इलाके में तलाशी चल रही है। याद रहे, इससे पहले शोपियां जिले में बुधवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 4 आतंकवादी मारे गए थे।
 
दूसरी ओर बड़गाम जिले में शुक्रवार देर रात को आतंकियों के हमले में 3 सीआरपीएफ जवान घायल हो गए। आतंकियों को पकड़ने के लिए सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर ली है। सुरक्षा बलों का तलाशी अभियान जारी है। कश्मीर में 1 हफ्ते में सीआरपीएफ पर यह दूसरा हमला है।
 
बताया जाता है कि आतंकी मोटरसाइकल पर सवार होकर आए थे। सीआरपीएफ प्रवक्ता ने बताया कि ग्रेनेड हमले में घायल जवानों की हालत खतरे से बाहर है। प्राप्‍त जानकारी के मुताबिक शुक्रवार रात बड़गाम के दुनीवारा में सीआरपीएफ के शिविर पर आतंकियों ने ग्रेनेड फेंके जिसमें सीआरपीएफ के 3 जवान महेश चंद, प्रकाश राव और के. सिरनु जख्मी हो गए। शिविर में मौजूद अन्य जवानों ने तुरंत घायल जवानों को वहां से सुरक्षित जगह पहुंचाने का काम किया। हमले के बाद आतंकियों को पकड़ने के लिए एक तलाशी अभियान चलाया गया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

प्राइवेट स्कूल नए सत्र नहीं बढ़ा सकेंगे फीस, ऑनलाइन क्लास के लिए अतिरिक्त फीस लेने पर भी रोक