Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

शिवराज सरकार करेगी 30 हजार नियमित शिक्षकों की भर्ती, 15 अगस्त से शुरू होगी प्रक्रिया

हमें फॉलो करें शिवराज सरकार करेगी 30 हजार नियमित शिक्षकों की भर्ती, 15 अगस्त से शुरू होगी प्रक्रिया
, गुरुवार, 19 जुलाई 2018 (10:43 IST)
मध्य प्रदेश सरकार चुनावी साल में शिक्षकों के लिए खुशखबर लेकर आई है। शिवराज सरकार नियमित शिक्षकों के 30 हजार रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया 15 अगस्त से शुरू करेगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जनकल्याण योजना 'संबल' की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को इस बात के निर्देश कि शिक्षा विभाग में नियमित शिक्षकों की भतीं प्रक्रिया शुरू करे। 
 
 
ये भर्तियां 30 हजार से ज्यादा नियमित शिक्षकों के पद पर होंगी जिसकी प्रक्रिया 15 अगस्त तक शुरू हो जाएगी। इसी के तहत संबल योजना के दायरे में आने वाले पंजीकृत व्यक्तियों के बच्चों ने यदि स्कूल या उच्च शिक्षण संस्थान में फीस जमा कर दी है तो वो भी वापस लौटाने के निर्देश दिए है। मुख्यमंत्री ने इस समीक्षा के दौरान अधिकारियों से इस बात पर भी चर्चा की कि बकाया बिजली बिल माफी से लोग बहुत खुश हैं और अच्छा फीडबैक आ रहा है।
 
राज्य में 10 लाख उम्मीदवार शिक्षक भर्ती का इंतजार कर रहे हैं। इनमें बीएड के अलावा डीएलएड डिग्री वाले भी हैं। मप्र के 80 हजार अतिथि शिक्षक इस भर्ती में आरक्षण की मांग कर रहे हैं। मप्र में सितंबर 2018 से विधानसभा फिर अप्रैल 2019 में लोकसभा चुनाव होना है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बड़ी खबर, अब मेघालयन के नाम से जाना जाएगा पृथ्वी का 4200 साल का ‍इतिहास