Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

350 मुस्लिम श्रद्धालुओं ने किए रामलला के दर्शन, 150 KM पदयात्रा कर पहुंचे अयोध्या

हमें फॉलो करें 350 मुस्लिम श्रद्धालुओं ने किए रामलला के दर्शन, 150 KM पदयात्रा कर पहुंचे अयोध्या

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

अयोध्या (उप्र) , बुधवार, 31 जनवरी 2024 (17:27 IST)
350 Muslim devotees visited Ramlala in Ayodhya : अयोध्या स्थित भव्य राम मंदिर में पूजा के लिए भक्तों में जबरदस्त उत्साह के बीच राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संगठन 'मुस्लिम राष्ट्रीय मंच' से जुड़े 350 लोग 150 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर यहां पहुंचे और रामलला के दर्शन किए। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच का यह दल 25 जनवरी को लखनऊ से चला था और रोजाना 25 किलोमीटर पदयात्रा कर मंगलवार को यहां पहुंचा।
 
संगठन के मीडिया प्रभारी शाहिद सईद ने बुधवार को एक बयान में बताया कि 350 मुस्लिम श्रद्धालुओं ने रामलला के दर्शन किए। इस दौरान उनकी आंखों में 'गर्व के आंसू' और जुबान पर 'जय श्रीराम' का नारा था। इस दल का नेतृत्व मंच के संयोजक राजा रईस और प्रांत संयोजक शेर अली खान ने किया।
 
बयान के अनुसार छह दिन की इस यात्रा के दौरान प्रतिदिन 25 किलोमीटर की दूरी तय की गई। दर्शन करने के बाद श्रद्धालुओं ने कहा कि श्रीराम के आध्यात्मिक दर्शन का यह पल उनकी पूरी जिंदगी सुखद स्मृति के रूप में बना रहेगा।
मंच के संयोजक राजा रईस ने कहा, राम हम सभी के पूर्वज थे, हैं और रहेंगे। रईस ने कहा, मुस्लिम राष्ट्रीय मंच का मानना है कि हमारा मुल्क, हमारी सभ्यता, हमारा संविधान आपस में बैर रखना नहीं सिखाता है। अगर कोई इंसान किसी दूसरे धर्म की इबादतगाह या पूजा स्थल पर चला जाए तो इसका मतलब यह कतई नहीं मानना चाहिए कि उसने अपना मजहब छोड़ दिया है।
ALSO READ: क्यों अयोध्या आने को मजबूर हुआ इजराइली रामभक्त, उन्हीं से जानिए
रईस ने कहा, क्या दूसरे की खुशी में शामिल होना जुर्म है? मंच का मानना है कि अगर यह जुर्म है तो फिर हर हिंदुस्तानी को यह जुर्म करना चाहिए। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Budget से पहले प्रमुख कंपनियों में लिवाली से सेंसेक्स 612 अंक चढ़ा, निफ्टी में भी रही बढ़त