श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा समाप्त किए जाने को 1 साल पूरा होने से पहले मंगलवार को पूरी घाटी में कर्फ्यू लगा दिया गया है। 5 अगस्त को अलगाववादियों के काला दिवस के रूप में मनाने की योजना एवं पाकिस्तान प्रायोजित संगठनों द्वारा हिंसक प्रदर्शन किए जाने की आशंका के मद्देनजर यह कर्फ्यू लगाया है।
बड़ी संख्या में सीआरपीएफ कर्मी तैनात : अधिकारियों ने बताया कि घाटी में पुलिस और सीआरपीएफ कर्मियों को बड़ी संख्या में तैनात किया गया है ताकि सुनिश्चित हो सके कि शांति भंग करने की अलगाववादियों की मंशा कामयाब न हो। उन्होंने कहा कि लाउडस्पीकर से लैस पुलिस वाहनों ने इलाकों में जाकर 2 दिन के लिए सख्त कर्फ्यू लगाए जाने की घोषणा की। पुलिस ने कहा कि लोगों से कानून का उल्लंघन नहीं करने और घरों के भीतर रहने का आग्रह किया गया है।
सैकड़ों स्थानों पर अवरोधक लगाए : श्रीनगर शहर समेत कश्मीर के सैकड़ों स्थानों पर अवरोधक लगाए गए हैं ताकि आवश्यक एवं आपात सेवाओं की आवाजाही को नियमित किया जा सके जबकि कोन्सर्टिना तारें भी बिछाई गई हैं। अधिकारियों ने सोमवार को घोषणा की थी कि जान-माल को खतरे में डाले जाने वाले हिंसक प्रदर्शनों की आशंका के मद्देनजर श्रीनगर और घाटी के अन्य हिस्सों में कर्फ्यू लगाया जाएगा, क्योंकि अलगाववादी और पाकिस्तान प्रायोजित संगठन 5 अगस्त को 'काला दिवस' मनाने की योजना बना रहे हैं।
लोगों की आवाजाही व एकत्र होने पर भी प्रतिबंध : श्रीनगर जिला मजिस्ट्रेट शाहिद इकबाल चौधरी ने कहा कि कोई भी जनजुटाव कोविड की रोकथाम संबंधी प्रयासों को भी नुकसान पहुंचाएगा। चौधरी ने कहा कि मामलों में हालिया वृद्धि को देखते हुए संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लोगों की आवाजाही और एकत्र होने पर भी प्रतिबंध होगा।
श्रीनगर के सीमाई अधिकार क्षेत्र में कर्फ्यू : आदेश में कहा गया कि उक्त रिपोर्ट में सामने आए तथ्यों पर विचार करने और मौजूदा कारकों की पृष्ठभूमि में स्थिति का आकलन करने के बाद मैं जिला मजिस्ट्रेट, श्रीनगर, सीआरपीसी की धारा 144 के तहत प्रदत्त शक्तियों के अनुरूप जिला श्रीनगर के सीमाई अधिकार क्षेत्र में लोगों की आवाजाही पर पूर्ण प्रतिबंध या कर्फ्यू का आदेश देता हूं। हालांकि चिकित्सीय आपदा और वैध पास या कार्ड वाले कोविड-19 ड्यूटी पर मौजूद स्टाफ को प्रतिबंधों से छूट होगी।
जम्मू-कश्मीर में आईईडी बरामद : जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में मंगलवार को सुरक्षा बलों ने आईईडी बरामद किया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बारामूला जिले के पट्टन इलाके के हमरे में सड़क के किनारे सैन्यकर्मियों ने सुबह 5 बजे यह विस्फोटक बरामद किया। उन्होंने बताया कि बम निरोधक दस्ते को मौके पर बुलाया गया और इसे बाद में नष्ट कर दिया गया। (भाषा) (फ़ाइल चित्र)