Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

राजस्थान में पानी में डूबने से 4 बच्चों की मौत

हमें फॉलो करें राजस्थान में पानी में डूबने से 4 बच्चों की मौत
जयपुर , बुधवार, 21 जून 2023 (20:27 IST)
जयपुर। राजस्थान के बाड़मेर और पाली जिलों में 2 अलग-अलग हादसों में पानी में डूबने से 4 बच्चों की मौत हो गई।
 
पुलिस ने बताया कि बाड़मेर जिले के बायतु थाना क्षेत्र में बुधवार को तालाब में डूबने से दो किशोरों की मौत हो गई।
 
बायतु थानाधिकारी बलदेव राम ने बताया कि बकरियां चराने गए दो किशोरों की तालाब में नहाते समय डूबने से मौत हो गई।उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान रोशन (17) और विजय (15) के रूप में की गई है।
 
एक अन्य हादसे में पाली जिले के सादडी थाना क्षेत्र के टिपरी गांव में बकरियां चराने के दौरान एक कुंड में पैर फिसलने से दो किशोरियों की मौत हो गई।
 
थानाधिकारी राजेंद्र चौधरी ने बताया कि टिपरी गांव में बकरियां चराने के दौरान काजल (15) और मनीषा (14) की घर के सामने बने कुंड में पैर फिसलने से मौत हो गई।
 
उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए। उनके अनुसार इस संबंध में सीआरपीसी की धारा 174 के तहत मृग दर्ज कर जांच की जा रही है।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Narendra Modi US Visit : UN में योग कार्यक्रम में PM मोदी बोले, 'ये भारत से आया, लेकिन कॉपीराइट, पेटेंट और रॉयल्टी से मुक्त है'