Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बद्रीनाथ के समीप वाहन दुर्घटना में नेपाल के 3 श्रद्धालु समेत 4 घायल

Advertiesment
हमें फॉलो करें 4 including 3 pilgrims from Nepal injured in vehicle accident near Badrinath

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, मंगलवार, 14 मई 2024 (23:32 IST)
गोपेश्वर। उत्तराखंड के चमोली जिले में बद्रीनाथ के समीप गोविंदघाट में मंगलवार को एक टैम्पो ट्रेवलर के दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार नेपाल के 3 तीर्थयात्रियों समेत 4 व्यक्ति घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने यहां बताया कि देर शाम करीब 7.30 बजे हुए इस हादसे में घायल हुए लोगों में वाहन का चालक भी शामिल है।

 
हादसे के वक्त टैम्पो ट्रेवलर में कुल 25 श्रद्धालु सवार थे, जो बद्रीनाथ के दर्शन कर लौट रहे थे। श्रद्धालु नेपाल से भगवान बद्री विशाल के दर्शन के लिए आए थे। गोविंदघाट में टैम्पो ट्रेवलर के चालक ने अचानक नियंत्रण खो दिया और वह एक चट्टान से टकरा गया जिससे उसका आगे का शीशा और टायर क्षतिग्रस्त हो गए। इस हादसे में चालक और 3 तीर्थयात्रियों को चोटें आईं जिन्हें बचाव दल ने उपचार के लिए पांडुकेश्वर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। बाकी सभी तीर्थयात्री सुरक्षित हैं।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Indore Crime News: इंदौर में हत्या के आरोपी का शॉर्ट एनकाउंटर, पुलिस ने पैर में मारी गोली