दिल्ली के बादली इलाके में एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां 4 लोगों के सीवर लाइन में फंसने से मौत हो गई है।इन चारों लोगों के शव को एनडीआरएफ की टीम ने रातभर रेस्क्यू ऑपरेशन करके निकाल लिया।मृतकों में 3 मजदूर और एक ई-रिक्शा चालक शामिल है।
खबरों के अनुसार, उत्तरी-पश्चिमी दिल्ली के संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर में मंगलवार को 3 कर्मचारी सीवर के अंदर से जा रही टेलीफोन की केबल को ठीक करने के लिए अंदर गए थे। इस दौरान तीनों मजदूर वहीं फंस गए और इन्हें निकालने के लिए एक रिक्शा चालक भी अंदर गया तो वह भी फंस गया। बाद में चारों लोगों की मौत हो गई।
केबल में फॉल्ट ठीक करने का ठेका जनकपुरी के निजी फर्म को दिया गया था। इस सीवर में 3 मजदूर फंस गए थे। इसी बीच वहां पर खड़े रिक्शा चालक ने यह हादसा देखा तो वह भी अंदर घुसा और वह भी नहीं निकल पाया।
कड़ी मशक्कत के बाद चारों लोगों के शव को एनडीआरएफ की टीम ने रातभर रेस्क्यू ऑपरेशन करके निकाल लिया। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भी भिजवा दिया गया है।